सरकार का लक्ष्य टिहरी झील में पांच लाख से अधिक पर्यटक लाने का : मुख्यमंत्री
नई टिहरी। टिहरी झील में आयोजित दो दिवसीय झील महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार आपदा से भी लड़ेगी और आगे भी बढ़ेगी इसी के तहत मेले सादगी से मनाया जायेगे । टिहरी बांध की झील में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर वर्ष 5 लाख पर्यटक टिहरी झील में आये और यहां के आर्थिकी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें । मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि पुरानी टिहरी में बसंत पंचमी में मेला आयोजित किया जाता था और उसी तर्ज पर अब हर बसंत पंचमी में टिहरी झील में मेला आयोजित किया जाएगा जो कि सरकारी खर्च पर होगा इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन की पीड़ा झेल चुके लोगों को कुछ राहत मिल सके उनकी सरकार का यह प्रयास है टिहरी बांध की झील वि की अच्छी झीलों में से एक है इसलिए सरकार का प्रयास है कि इस झील के माध्यम से टिहरी में ही बल्कि प्रताप नगर, उत्तरकाशी व भिलंगना की तरफ भी पर्यटन स्थल विकसित किये जाय । जिससे कि पर्यटक स्थलों पर खींचे और यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया हो सके । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत कृषित मंत्री सुबोध उनियाल विधायक शक्ति लाल, विनोद कंडारी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, दर्जा धारी अतर सिंह तोमर, बल सिंह बिष्ट, रोशन लाल, संजय नेगी ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, वसुमति घणाता, भाजपा महामंत्री गोविंद रावत, भाजयुमो अध्यक्ष परमवीर पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे।