अनुभव के वैज्ञानिक बनने पर केदारघाटी में खुशी की लहर
गुप्तकाशी। बसुकेदार तहसील के नागजगई निवासी अनुभव शुक्ला का देश के सर्वोच्च अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में वैज्ञानिक के रुप में चयन हुआ है, जिससे पूरी केदारघाटी में खुशी की लहर है। अनुभव ने 2016-20 तक इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन वलियमाला तिरुवनन्तपुरम से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया। जिले के दूरस्थ गांव नागजगई में जन्में अनुभव बचपन से मेहनती रहे। प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानाजंली पब्लिक स्कूल नागजगई, उसके बाद जैक्सवीन नेशनल इंटर कालेज गुप्तकाशी और फिर जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। अनुभव के पिता राजेश शुक्ला पेशे से अध्यापक एवं माता चेतना शुक्ला एक गृहिणी हैं। साथ ही छोटा भाई वैभव शुक्ला हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलिग्रांट से बीएएमएस कर रहा है। अनुभव ने अपने माता-पिता के साथ ही सम्पूर्ण केदारघाटी सहित जिले का नाम रोशन किया है। अनुभव अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा, माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। उनके चयन पर भारतीय गौर रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय दरमोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, केदारनाथ पूर्व विधायक शैलारानी रावत, श्रीमती आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विपिन सेमवाल, उपासना सेमवाल, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, शकुन्तला जगवाण, बीना बिष्ट, जिला पंचायत सदस् गणोश तिवाड़ी, विनोद राणा सहित सैकड़ों लोगों ने खुशी व्यक्त की है।