G-KBRGW2NTQN आपदा से लापता 146 लोगों की तलाश जारी, नहीं मिला सुराग – Devbhoomi Samvad

आपदा से लापता 146 लोगों की तलाश जारी, नहीं मिला सुराग

जोशीमठ। नंदा देवी वायोस्फियर रिजर्व में ऋ षि गंगा में आए हिमपल्रय से मची तबाही के बाद आपदाग्रस्त रैणी तथा तपोवन क्षेत्र में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।  बताते चलें कि बीते 7 फरवरी को आए सैलाव के बाद रेस्क्यू तथा सर्च ऑपरेशन के तहत बुधवार को लापता लोगों में से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिला। अलकनंदा के तटवर्ती बुराली गांव में एक मानव अंग बरामद हुआ। इस तरह लापता 206 लोगों में से अभी तक 58 के शव बरामद हो चुके हैं। लापता की सूची में दर्ज दो लोग घरों में ही सुरक्षित मिले जबकि बुधवार को बुराली में मिले मानव अंग के साथ ही अभी तक 26 मानव अंगों की बरामदगी हुई है। इसके बावजूद लापता चल रहे 146 लोगों की तलाश जारी है। अभी तक 31 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। बुधवार को ही एक शव तथा दो मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अभी कोशिश यही हो रही है कि किसी तरह टनल के भीतर दलदल को सुखाने के लिए पंप के जरिए पानी निकाला जाए। इसमें सफलता भी मिलती दिखाई देने लगी है। कोशिश हो रही है कि पानी निकलने के बाद मलवे को साफ करने में आसानी रहेगी। हालांकि यह सवाल बना है कि टनल के भीतर जिन 35 लोगों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है उन तक पहुंचा जा सके। इसके चलते सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन 11 वें दिन भी जारी रहा। जवान अभी भी ऑपरेशन में जुट कर चुनौती से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *