सुमाड़ी पुल से 62 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई छलांग
खोज में जुटी डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे से सटे तिलवाड़ा में एक व्यक्ति ने सुमाड़ी पुल से मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति के नदी में छलांग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की खोजबीन शुरू हुई। दरअसल, गुरुवार देर सांय को पुलिस को सूचना मिली कि सुमाड़ी पुल के पास नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है। सूचना पर तत्काल चौकी तिलवाड़ा व अगस्त्यमुनि थाने का पुलिस बल थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही डीडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। नदी मे छलांग लगाने वाले व्यक्ति का नाम जगतू लाल पुत्र मिजाजी लाल निवासी डांगी भरदार उम्र करीब 62 वर्ष है। घटना के बाद से मौके पर छलांग लगाने वाले व्यक्ति के परिजन भी मौजूद हैं। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम ढूंढखोज में जुटी रही।