G-KBRGW2NTQN हेनंब विवि के प्रो. रावत का आकस्मिक निधन – Devbhoomi Samvad

हेनंब विवि के प्रो. रावत का आकस्मिक निधन

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विविद्यालय के भूगोल के प्रो. मदन स्वरूप रावत (59) के आकस्मिक निधन पर वि विद्यालय व श्रीनगर में शोक की लहर छा गई। दोपहर बाद जैसे ही यह सूचना श्रीनगर पहुंची कि प्रो. मदन स्वरूप रावत का निधन दिल का दौरा पड़ने से फोर्टिज अस्पताल में निधन हो गया है, वैसे ही विवि सहित श्रीनगर में शोक की लहर छा गयी। प्रो. मदन स्वरूप रावत विवि के एक विद्वान शिक्षकों में गिने जाते थे। भूगोल विभाग को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा काफी काम किया गया था। विवि में वह पूर्व में प्रोक्टर व भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके थे। प्रो. रावत शिक्षा के क्षेत्र में ही सामाजिक क्षेत्र से भी जुड़े रहे। उनकी पहचान एक कुशल वक्ता के रूप में भी थी।प्रो. रावत के आकस्मिक निधन पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि उनके निधन से विवि को अपूरणीय क्षति हुयी है जिसे भरा नहीं जा सकता है। वहीं कुलसचिव डा. अजय खंडूडी, प्रो. एचबीएस चौहान, प्रो. पीएस राणा, प्रो. डीआर पुरोहित, प्रो. एसएस रावत, प्रो. आरसी डिमरी, डा. मनीश उनियाल, डा. एलपी लखेड़ा, प्रो. आरएस राणा, डा. भानु नैथानी, प्रो. महाबीर नेगी, नरेश खंडूडी, राजेन्द्र सिंह भंडार, प्रदीप मल्ल आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *