G-KBRGW2NTQN टोल टैक्स के चलते रोडवेज बसों में पांच से 15 रुपए की वृद्धि – Devbhoomi Samvad

टोल टैक्स के चलते रोडवेज बसों में पांच से 15 रुपए की वृद्धि

देहरादून। लच्छीवाला में टोल टैक्स केचलते परिवहन विभाग ने गढ़वाल, कुमाऊ, हरिद्वार व यूपी  जाने वाली बसों के किराए में वृद्धि कर दी है। इससे पविहन विभाग की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब पांच से  15 रुपए का अतिरिक्त बोझ पडेगा। बुधवार से किराए की नई दरें लागू कर दी गई हैं। हालांकि   टिकट काटने वाली मशीनो में सेटिंग के न होने के कारण किराया रसीद सही किराया नहीं दे रही है।जिसके कारण परिचालकों को यत्रियों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। परिवाहन विभाग के  महा प्रबन्धक दीपक जैन ने बताया कि लच्छीवाला में  रोडवेज की बसों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है। बड़ी बसों को 285 और छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप टोल देना पड़ रहा है।  इसमें गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार और कुमाऊं  के हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, बागेर, द्वारहाट जाने वाली बसों के साथ ही यूपी के बरेली, लखनऊ, आगरा की बसें शामिल हैं, जो इस रूट से  जा रही है। इसको देखते हुए रोडवेज ने बसों के किराया में 05 से 15 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। विभाग ने जिन रुटों के  किराये में बृद्वि की है उन रुटों में देहरादून से ऋषिकेश का किराया 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये हो गया है। गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेर, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *