कार दुर्घटनाग्रस्त तीन गम्भीर रूप से घायल, एक की मौत
घनसाली। लंबगाव -कोटालगाव-चमियाला मोटर मार्ग पर बुधबार रात्रि को घैरका के पास एक अल्टो कार के गहरी खाई मे गिर जाने से उसमें सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गये । जिनमें से एक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई जबकि तीन लोगो को सी एच सी बलेर मे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि उनमें से एक दूसरे व्यक्ति की देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 8 बजे उत्तरकाशी से बूढ़ा केदार जा रही अल्टो कार संख्या यू के 09टी ए 1196 अचानक गैरका गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 6सौ मी0 गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे सवार संजय वर्ष पुत्र मोर सिंह 32 वर्ष निवासी चमियाला तहसील बालगंगा कैलाश पुत्र उमेश सिंह 30 वर्ष निवासी बूढ़ाकेदार, मनोज नेगी पुत्र जब्बर सिंह 47 वर्ष आगर बूढ़ा केदार व गौतम पुत्र शूरवीर सिंह 35 वर्ष निवासी ढूंग तहसील घनसाली बुरी तरह घायल हो गये हैं जिनमें से गौतम पुत्र शूरवीर सिंह ने अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया चारो घायलों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खाई से निकालकर सी एच सी बलेर लाया गया जहां पर तीनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि घायल मनोज ने देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर थानाध्यक्ष घनसाली कुलदीप शाह ने बताया कि कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटे आई ,जिनमें से एक व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है मृतक गौतम का शव बलेर अस्पताल में रखा गया है जिसका पीएम कराने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशो का इंतजार किया जा रहा है।