सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क प्रोजेक्टों की दी विस्तार से जानकारी
देहरादून। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर यमुनाघाटी क्षेत्र को चारधाम परियोजना से जोड़ने के लिए डीपीआर बनायी जा रही है। इसके साथ ही सांसद अजय टम्टा के अनुरोध पर जौलजीवी-मदकोट-मुनस्यारी-थापा से मिलम की सड़क खोलने के लिए बीआरओ कह दिया गया है। सतपाल महाराज के अनुरोध पर धनोरीपुल, मिरापुल की मरम्मत और सल्ट महादेव से थलीसैंण की मरम्मत का काम कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुरोध पर पावनधाम चौक से दूधाधारी चौक तक एलीवेटेड रोड और भूपतवाला में बन रहे अंडरपास में पिलर निर्माण किया जाएगा। डा. धनसिंह रावत के अनुरोध पर श्रीनगर में एलीवेटेड रोड व मैरीन ड्राइव की डीपीआर बना ली गई है। इसके साथ ही कोटद्वार-सतपुली-ज्वाल्पा- श्रीनगर दो लेन व रामनगर से अल्मोड़ा तक दो लेन सड़क का निर्माण, डीपीआर बन गया है जबकि कालसी से बड़कोट बैंड दो लेन सड़क का निर्माण की डीपीआर को सुधार के लिए भेजा गया है। डाटकाली से आईएसबीटी तक सड़क मरम्मत कार्य, बागेर से बिलना तक सड़क सुरक्षा कार्य, छारा में सड़क सुरक्षा कार्य अल्मोड़ा में बनारघाट में सड़क सुरक्षा कार्य, पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग तक सड़क मरम्मत का कार्य, चोपता से कुंडा तक सड़क मरम्मत का कार्य, चमोली से चोपता तक रामनगर से बुआखाल मोटरमार्ग पर दो पुलों का निर्माण, चम्पावत-लोहाघाट-पिथौरागढ़ सड़क मरम्मत कार्य, काकड़ीघाट से कुड़ाब तक चौड़ीकरण जल्द अवार्ड कर दिये जाएंगे।