G-KBRGW2NTQN प्रदेश में 60 साल से ऊपर के 989 बुजुगरे को लगा कोरोना का टीका – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में 60 साल से ऊपर के 989 बुजुगरे को लगा कोरोना का टीका

देहरादून। प्रदेश में 60 साल से ऊपर के बुजुगरे और 45-60 साल की आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का सोमवार को टीका लगना शुरू हो गया है। राज्य में 72 सेंटरों में 1045 बुजुगरे और 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकारण किया गया। इसमें 60 साल से ऊपर के 989  और 45-60 साल के बीच के 56 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके अलावा कोविन पोर्टल में पंजीकृत न कराने वाले 190 हेल्थ वर्कर और 142 फ्रंट लाइन वर्कर को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस दौरान अल्मोड़ा में सर्वाधिक पांच सेंटरों में 60 साल से ऊपर के 433 बुजुगरे का टीकाकरण हुआ। इसके अलावा उत्तरकाशी में छह सेंटरों में 195, नैनीताल में चार सेंटरों में 97, ऊधमसिंह नगर में आठ सेंटरों में 72, पिथौरागढ़ में 62, पौड़ी में दो सेंटर में 58, देहरादून में 19 सेंटर में 33, टिहरी में छह सेंटर में 25, रुद्रप्रयाग में एक सेंटर में नौ और चमोली में चार सेंटरों में पांच बुजुगरे का टीकाकरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *