दून से हटाए पीआरडी और उपनल कर्मियों का अनुबंध बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू
देहरादून। दून अस्पताल की नई ओपीडी में कोरोना में पीआरडी के माध्यम से आउटसोर्सिग से नौकरी पर लगाए नर्सिग और उपनल के अन्य स्टॉफ का सरकार ने तीन माह के लिए अनुबंध बढ़ा दिया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से पीआरडी और उपनल से कोरोना में लगे कर्मचारियों का अनुबंध बढ़ाने के लिए विभागों में भेज दिया है। वहीं, हटाए गए कर्मचारियों का अस्पताल की नई ओपीडी के बाहर धरना ग्यारह दिन भी फिलहाल जारी है। बृहस्पतिवार को हड़ताली कर्मचारियों की अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से सरकार की तरफ से बढ़ाए गए अनुबंध को लेकर वार्ता हुई। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि शासन के आदेश अस्पताल प्रशासन को मिल चुके है। अस्पताल की ओर से पीआरडी और उपनल को कोरोना महामारी में नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों का तीन माह का अनुबंध बढ़ाने के लिए पत्र भेज दिया गया। यह संभव आज-कल में प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों की पुन: डय़ूटी लगाई जाएगी। आंदोलन में शामिल उपनल कर्मी जसपाल राणा ने बताया कि फिलहाल कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। कर्मचारियों को अनुबंध बढ़ाने का पत्र मिलने के बाद ही हड़ताल स्थगित करने पर निर्णय लिया जाएगा।