गढ़वाल विवि की मुख्य व बैक परीक्षा मार्च अंतिम सप्ताह में
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं माह माह के अंतिम सप्ताह में होनी प्रस्तावित हुई है। इसकों लेकर विवि प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इन्ही परीक्षाओं के साथ विवि से सम्बद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों में बैक पेपर परीक्षा भी आयोजित की जायेगी। गुरूवार को गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार के ओर से जारी किए गये आदेश में कहा कि कि गढ़वाल विवि की बैक और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं माह माह के अंतिम सप्ताह में होनी है। इसमें गढ़वाल विवि से सम्बंद्ध महाविद्यालय में बैक परीक्षा में सम्मलित होने वाले की संख्या कम होने के कारण समस्त राजकीय महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके नाम के सामने अंकित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गये है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय गोपेर, जोशीमठ, नागनाथ, पोखरी, गैरसैंण, तलवाड़ी, कर्णप्रयाग, जखोली, रूद्रप्रयाग, अगस्तमुनी, देवप्रयाग, नैखरी व पौखाल के छात्रों की परीक्षा केंद्र गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर को निर्धारित किया गया है। जबकि राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, चौबट्टाखाल, वेदीखल, थैलीसैंण, नैनीड़ाडा, सतपुली, जयरीखाल के छात्रों लिए विवि परिसर पौड़ी। वहीं राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसैंड़, उत्तरकाशी और नई टिहरी के छात्रों की बैक परीक्षा एसआरटी बादशाहीथौल परीक्षा केंद्र में निर्धारित की गई है। राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, अगरोड़ा धारमंडल के छात्रों की बैक परीक्षा बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर होगी। वहीं राजकीय महाविद्यालय पुरोला, त्यूणी, नैनबाग, बड़कोट, चकरौता, नरेंद्रनगर, डोईवाला, डाकपत्थर की बैक परीक्षाएं डीएवी पीजी कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय लक्सर की परीक्षाएं वीएसएम पीजी कॉलेज रूड़की को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।