देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक के 158 रिक्त पदों व विज्ञापन नगर पालिकाओं नगर निकायो में लेखा लिपिक के 142 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस परीक्षा के लिए आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा टेबलेट से होगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार लेखा लिपिक पद हेतु अनलाइन परीक्षा दिनांक 15 मार्च को दो पालियों में (प्रथम व द्वितीय) व 16 मार्च को प्रथम पाली (प्रात: 09.30 बजे से 11.30 बजे के मध्य ) आयोजित की जायगी। वैयक्तिक सहायक पद हेतु अनलाइन परीक्षा दिनांक 16 मार्च को द्वितीय पाली (अपरान्ह 02.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य) व दिनांक 17 मार्च को दो पालियों में (प्रथम व द्वितीय) आयोजित की जायगी। यह परीक्षायें देहरादून के-11, हरिद्वार के पांच, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली के एक – एक़ नैनीताल के छह़ अल्मोड़ा के एक, पिथौरागढ़, चम्पावत व बागेर के एक – एक परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 30 परीक्षा केन्द्रों पर तीन दिवसों में आयोजित की जायगी।