भराड़ीसैंण। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने बताया कि इस धनराशि में से 50 करोड़ अवस्थापना विकास, 20 करोड़ रूपये सामरिक ष्टि से महत्वपूर्ण चौखुटिया हवाई पट्टी, 15 करोड़ रूपये सचिवालय, 10 करोड़ विधानसभा भवन, 1 करोड़ अंतराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध, प्रशिक्षण संस्थान, 106.87 करोड़ गैरसैंण पेयजल योजना, पीएमजीएसवाई की स्वीत 278 किमी सड़क एवं एक पुल के लिए 152.83 करोड़ रूपये, स्टेडियम के लिए 2.42 करोड़, दिवालीखाल भराडीसैंण डबल लाईन के लिए 8.67 करोड़, गैरसैंण में सीएचसी हास्पिटल के 50 बेड के अपग्रेड के लिए 11.50 करोड़, भराडीसैंण 10 बैंड सैटेलाइट सेंटर। ग्रोथ सेन्टर 32.46 लाख, परिवहन बस डिपो 5 करोड़, स्किल डेवलपमेंट के लिए सेंटर अफ एक्सीलेंस के लिए एक करोड़ रूपये, भराडीसैण पुलिस बैरक के लिए 2 करोड़, कोल्ड स्टोर एवं प्रोसेसिंग यूनिट मशरूम उत्पादन यूनिट के लिए एक करोड़, माली प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 15 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
गैरसैंण में चाय बोर्ड कार्यालय स्थापित किया जाएगा। जल्द ही ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र गैरसैंण में चाय बोर्ड कार्यालय स्थापित किया जाएगा। कालीमाटी चाय फैक्ट्री के लिए 2 करोड़ की व्यवस्था की गई है। एस्ट्रो विलेज, दूधातोली तक नेचर ट्रेल (ग्रीन ट्रैक), कमिश्नरी एवं डीआईजी अफिस तथा टाउन प्लानिंग का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र गैरसैंण के लिए पीएमजीएसवाई के तहत 93.25 करोड़, सीएचसी हस्पिटल के लिए तीन करोड़ रूपये ग्रोथ सेंटर के लिए 17.46 लाख रूपये, सेंटर अफ एक्सीलेंस के लिए 56 लाख रूपये स्वीत किये जा चुके है। पुलिस बैरक का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।