चम्पावत । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि 1 से 15 मई के बीच राज्य में दो हजार कांस्टेबल की भर्ती होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसी महीने 167 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती संपन्न हो जाएगी। पुलिस को और इफेक्टिव और कारगर बनाने के लिए अब प्रदेश में ड्रग्स सरगनाओं के नाम के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी साथ ही नशे के सौदागरों की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी होगी। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा वर्तमान समय में राज्य पुलिस तीन मामलों में विशेष फोकस कर रही है जिसमें अपराध नियंतण्रयातायात नियंतण्रऔर साइबर ठगी के मामले शामिल हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में पुलिस सुधार के लिए कई विशेष कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि आम जनता में पुलिस के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना और पुलिस को देख कर अपराधियों में भय व्याप्त हो। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने जनता संवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं सुनी और निराकरण के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही पुलिस लाइन में पुलिस दरबार में समस्या सुनकर निराकरण किया गया। इस मौके पर डीआईजी अजय रौतेला, डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेर सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जनता मिलन कार्यक्रम में चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा के जनप्रतिनिधि व गणमान्यजनों ने क्षेत्र की समस्या रखी।