देहरादून। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलान किया है। इसके तहत निजीकरण समेत सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 15 व 16 मार्च को राष्ट्रीय हड़ताल की जाएगी। बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते लगातार चार दिन तक बैंकों में काम काज ठप रहेगा। रविवार को नेशविला रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूएफबीयू उत्तराखंड संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने हड़ताल से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों द्वारा लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार ने बजट में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की घोषणा की है। इसके चलते बैंक कर्मियों को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में 15 व 16 मार्च सभी बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है। उत्तराखंड में बैंक कर्मी एकजुटता के साथ हडताल को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बहरहाल हड़ताल के चलते सप्ताह के आखिर में चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। कारण 13 मार्च को दूसरा शनिवार व 14 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, जबकि 15 व 16 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।