वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से गांव में भय का माहौल
जखोली। विकासखंड जखोली के दूरस्थ गांव कुरछौला के लापता चल रहे 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव जंगल में बरामद होने के बाद से गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रभावित परिवार के घर जाकर परिजनों को ढांढस दिया। इस दौरान आस पास के गांवों जखनौली, सिद्धसौड़, टाट, धरियांज, धारकोट आदि गांवों के लोगों ने प्रमुख के सम्मुख गुलदार के भय की आशंका व्यक्त करते हुए वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रभागीय वनाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व ग्रामीणों की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने को कहा है। ग्राम पंचायत प्रधान कुरछौला मनीष पंवार,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,क्षेपंस प्रतिनिधि त्रेपन रौथाण,उप प्रधान राकेश पंवार ने वन विभाग से कहा कि क्षेत्र में गुलदार की आशंका को देखते हुए बच्चे व महिलाएं शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। उन्होंने अविलंब पिंजरा लगाने की मांग की। उधर, डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।