G-KBRGW2NTQN रोडवेज की बस की टक्कर से विधायक भौर्याल बाल बाल बचे – Devbhoomi Samvad

रोडवेज की बस की टक्कर से विधायक भौर्याल बाल बाल बचे

धानाचूली/ हल्द्वानी। देहरादून से बागेर लौटते समय कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की कार एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में विधायक बाल बाल बच गए हैं। घटना के बाद दो घंटे तक भवाली से लेकर रातीघाट तक सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे। घटना से व्यथित विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।  प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को विधायक भौर्याल अपनी कार से बागेर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे के आसपास  अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रातीघाट के पास रामगढ़ पुल पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस यूके 07 पीए 3155 ने विधायक की कार यूके02 0999 पर टक्कर मार दी। इससे एक अन्य कार स्विफ्ट डीएल 12 सीएम 9895 तथा एक ट्रक एचआर 55 एक्स 0587 में भिड़ंत हो गई। घटना में विधायक तथा अन्य वाहनों में सवार सभी लोग बाल- बाल बच गए। बताया जा रहा है कि घटना का कारण अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस बनी। इससे विधायक की कार ठीक पुल के बीचों बीच फंस गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही एक कार तथा अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे ट्रक पर भी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में सात लोग सवार थे। इस घटना में विधायक कार का पिछला हिस्सा तथा स्विफ्ट कार के इस्ट्रींग रॉड  टूट गयी। बस चालक ने टक्कर के पीछे ब्रेक फेल होना बताया है। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ दो घंटे से ज्यादा वक्त तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही खैरना पुलिस ने किसी तरह से बीच पुल मे फंसे वाहन निकाले और बस तथा कार को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में विधायक को हल्द्वानी से वाहन मंगाकर बागेर के लिए रवाना किया गया। विधायक भौर्याल ने बताया कि उनका वाहन सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से वाहन पर टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि वाहन डीएम नैनीताल को वाहन का टेक्निकल मुआयना कराने को कहा गया है। उन्होंने आम लोगों की जान पर खेलने वाले वाहनों को सड़क में दौड़ाने पर अपनी ही सरकार पर सवाल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *