देहरादून। हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के साथ ही फोर्टिस अस्पताल के डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के साथ फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध एक साल के लिए और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस संर्दभ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। दरअसल, इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी व विधायक खजान दास ने सीएम से मुलाकात कर उनके समक्ष फोर्टिस अस्पताल के साथ अनुबंध बढाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि डालनवाला स्थित राजकीय कोरोनेशन अस्पताल के प्रथम तल पर पीपीपी मोड पर फोर्टिस अस्पताल का संचालन होता है। पिछले एक दशक से इस अस्पताल में हृदय रोग के मरीजों को इलाज की समुचित सुविधा मिल रही है। पर अस्पताल का अनुबंध पिछले दिनों खत्म हो गया और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के साथ अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया था। विभाग का कहना तर्क था कि दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भी अब हृदय रोग के मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगी है। यहां पर कैथ लैब भी स्थापित गई है। लेकिन फोर्टिस अस्पताल के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद हृदय रोग के उन मरीजों के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई जिनका इलाज पहले से ही यहां पर चल रहा था। साथ ही अस्पताल में तैनात डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों के सामने भी नौकरी का संकट मंडराने लगा। अस्पताल का अनुबंध खत्म होने की वजह से इन कर्मचारियों का रोजगार छिनना तय था। इस पर कर्मचारियों ने भी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। ये कर्मचारी कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी व विधायक खजान दास से भी मिले थे। जिस पर उन्होंने कर्मचारियों व मरीजों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक साल के लिए अस्पताल के साथ अनुबंध बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।