दून में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 30 हजार पार
देहरादून। जनपद देहरादून में कोरोना संक्रमण पर विराम लग नहीं रहा है। ऐसा दिन कोई नहीं जबकि यहां पर संक्रमण का नया मामला न मिल रहा हो। इतना जरूर कि पिछले कुछ महीनों से रोजाना संक्रमण के पचास से कम मामले मिल रहे हैं। इससे जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30 हजार को पार कर गया है। यानी कोरोना की दस्तक के बाद एक साल में जिले में तीस हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से 95 फीसद से अधिक लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। फिलहाल यहां पर कोरोना के 139 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 971 मरीजों की मौत भी जिले में अब तक हो चुकी है। याद हो कि जनपद में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को सामने आया था। शैक्षणिक टूर से विदेश से लौटा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन सेवा अकादमी का एक प्रशिक्षु आईएफएस संक्रमित मिला था। इसके अगले दो दिन में दो और प्रशिक्षु आईएफएस भी संक्रमित पाए गए। बाद में संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता गया। कोरोना का सबसे अधिक कहर प्रवासियों की वापसी के बाद बरपा। वहीं लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक के अलग-अलग चरणों में भी वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता गया।