G-KBRGW2NTQN सिटिजन सेंट्रिक सेवाएं  प्राथमिकता से हों आनलाइन : मुख्यमंत्री  – Devbhoomi Samvad

सिटिजन सेंट्रिक सेवाएं  प्राथमिकता से हों आनलाइन : मुख्यमंत्री 

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में सुराज व सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुख्य उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को सरकारी सेवाएं समय से एवं गुणवत्तापूर्वक मिल सकें इसके लिए तेजी से प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता से आनलाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-अफिस, ई-कैबिनेट आदि का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके इसके लिए मंत्रीगणों के स्टाफ को भी ट्रे¨नग करायी जानी चाहिए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टिविटी एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने डार्क विलेजेज में मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब कराने के लिए तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।  बैठक में सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि ई-आफिस सिस्टम की दिशा में आईटीडीए, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय, शहरी विकास एवं वन विभाग का पीसीसीएफ आफिस ने 100 प्रतिशत ई-अफिस सिस्टम लागू कर लिया है। बाकी विभाग भी तेजी से ई-अफिस पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में इस संबंध में लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार के तहत 29 विभागों की 268 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। इस अवसर पर आईटी मंत्री बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आरके सुधांशु, अमित नेगी, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, एनआईसी के एसआईओ़ के नारायणन सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *