रुद्रप्रयाग। मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद जिले के केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों में बर्फवारी हुई। वहीं निचले इलाकों तेज हवाओं के बारिश से होने एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ।
सोमवार को सुबह मौसम साफ होने के साथ हल्की धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के चलते आसमान में बादल छाने के साथ ही बादलों की गड़गडाहट शुरू हो गई। जिले के विप्रसिद्ध धाम केदारनाथ, मदमहेर, तुंगनाथ, पंवालीकांठा समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फवारी हुई। जो देर शाम तक जारी रही। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में देर शाम में बारिश शुरू होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। लंबे समय बाद जिले में बारिश होने से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास हुआ।