अनशन पर बैठे संत आचार्य निराला की मौत
ऋषिकेश। गीता भवन स्वर्गाश्रम स्थित औषधि निर्माण शाला को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट करने के खिलाफ अनशन पर बैठे संत आचार्य निराला की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। वह पांच दिन से अनशन पर बैठे थे।
गीता भवन स्वर्गाश्रम स्थित औषधि निर्माणशाला को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट करने के खिलाफ पिछले पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे संत आचार्य निराला 59 वर्ष की हालत बिगड़ने पर उन्हें शुक्रवार की रात पुलिस और प्रशासन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें गंभीर हालत में एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट में रखा गया था। संत आचार्य निराला की उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई है। एम्स प्रशासन की सूचना पर आंदोलनकारी कर्मचारियों में शोक छा गया है और संत की मौत को लेकर गुस्सा भी है। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने संत की मौत पर गीता भवन ट्रस्ट प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है