रायवाला। हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर आश्रम में 32 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से 11 आश्रम के कर्मचारी हैं और 21 छात्र है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आश्रम को कन्टेमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू की। कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। ऋषिकेश के बाद अब रायवाला के हरिपुरकलां में भी कोरोना के 32 मामले सामने आए है। रविवार को यहां स्थित गीता कुटीर आश्रम में 32 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11 आश्रम के कर्मचारी हैं और 21 छात्र है। संक्रमित छात्र गीता कुटीर आश्रम में रहकर आस-पास के विद्यालय व महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं। दरअसल आश्रम प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर निजी अस्पताल से आश्रम के सभी व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच कराई थी। जिसकी रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रायवाला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित बहुगुणा ने बताया कि आश्रम को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन कुछ दिन पूर्व आश्रम में अन्य राज्यों से आए तीर्थयात्री ठहरे थे। फिलहाल सभी संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य सामान्य है।