पुलिस रैकर्स परीक्षा के परिणाम घोषित
देहरादून। पुलिस विभाग में रैंकर्स परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी (पुरुष), मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस, अभिसूचना (पुरुष व महिला), मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस, मुख्य आरक्षी पीएसी (महिला) विभागीय पदोन्नति परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में गत 21 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का परिणाम उत्तराखंड पुलिस की वेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उल्लेखनी है कि पुलिस में लगभग दो हजार पदों को सीधी भर्ती और रैंकर्स परीक्षा के माध्यम से भरा जाना था। प्रमोशन में आने वाली अड़चनों को दूर करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से परीक्षाओं का आयोजन किया था। इन परीक्षाओं के माध्यम से लगभग 800 हेड कांस्टेबल और 130 दारोगाओं के पद भरे जाने हैं। बता दें कि बीते छह सालों से रैंकर्स परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी। वरिष्ठता के मामले को लेकर कुछ लोग कोर्ट चले गए थे।