G-KBRGW2NTQN अब मेरिट लिस्ट व अन्य ब्योरा भी जारी करेगा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग – Devbhoomi Samvad

अब मेरिट लिस्ट व अन्य ब्योरा भी जारी करेगा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

देहरादून। विभागीय पदों को भरने की जिम्मेदारी निभा रहा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपनी परीक्षा में और अधिक पारदर्शिता लाने के का प्रयास कर रहा है। आयोग कहा है कि यह प्रक्रिया पिछले चार वर्ष में परीक्षाओं की शुचिता व पारदर्शिता के लिए उठाये गये कदमों का ही हिस्सा है। इस प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने तथा चयन को समय बद्धता से पूर्ण करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने इसके तहत निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक चयन परीक्षा के परिणाम (चयन सूची) के साथ ही एक प्रवीणता सूची (मेरिट लिस्ट) भी प्रकाशित की जाएगी। इसमें उन सभी अभ्यर्थियों का विस्तृत विवरण होगा जिन्होंने न्यूनतम अर्हकारी अंक (35-45) या उससे अधिक अंक लिखित परीक्षा में प्राप्त किये हैं। इस सूची की क्रम संख्या से अभ्यर्थियों को अपनी रैंक भी मिल जायेगी तथा यह भी स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि श्रेणीवार कट आफ के बाद किन अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची का लाभ मिलने की संभावना होगी। आयोग ने इस संबंध में जारी अधिसूचना को भी सार्वजनिक किया है। जिसमें कहा गया है कि आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची के प्रकाशन के बाद कई अभ्यर्थी जो चयन सूची में स्थान प्राप्त नहीं कर पाते है किन्तु उनको प्राप्तांक कटअफ के निकट होते हैं, आयोग से विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त करते रहते है। इन विषयों का संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब आयोग परीक्षा के उपरांत औपबंधिक चयन सूची जारी करने के साथ-साथ सभी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों (न्यूतम अर्हकारी अंक सामान्य ओ बी सी श्रेणी 45 अंक तया अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति 36 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले) की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर एक निर्धारित फाम्रेट पर प्रकाशित की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी का सभी तरह का ब्योरा होगा। अभ्यर्थी चाहे तो अपने प्रांप्तांकों का ब्योरा भी ओटीपी के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। आयोग सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि सुधार कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *