आज से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
देहरादून। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। आज बृहस्पतिवार एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की हुई है। टीका लगाने वाले व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप अथवा कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। टीकाकरण के लिए एक मोबाइल नंबर से चार सदस्यों का पंजीकरण कराया जा सकता है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका निशुल्क लगेगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों टीका के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। लाभार्थी टीका लगाने के लिए अपनी इच्छानुसार सरकारी या प्राइवेट अस्पताल का चयन कर सकता है। टीकाकरण के दौरान लाभार्थी के पास मोबाइल व पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) होना जरूरी है। टीका लगने के बाद व्यक्ति को करीब आधे घंटे तक सेंटर पर बनाए गए निगरानी कक्ष में ही रहना होगा। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों को कोई पुरानी बीमारी है और नियमित रूप से दवा चल रही है वह अपने संबंधित दस्तावेज भी साथ लाएं। इधर, पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी प्रदेश में 418 सेंटरों पर 18 हजार 281 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इनमें सबसे अधिक 14026 लोग साठ साल से अधिक उम्र के रहे। 45 से 59 साल उम्र के भी 1829 लोगों को टीका लगा है। इसके अलावा 615 हेल्थ केयर वर्कर्स व 1811 फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हुआ। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख 23 हजार 619 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। साठ साल से अधिक उम्र के भी तीन लाख 38 हजार 661 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।