आज होगा झंडे जी का आरोहण
देहरादून। झंडा जी के आरोहण के साथ ही शुक्रवार से देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला आरंभ हो जायेगा। मेल प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक झंडा मेला इस साल धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा कर सूक्ष्म स्वरूप के साथ संपन्न होगा। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के चौकस इंतजाम करने के साथ ही मेला प्रशासन को मेले को सूक्ष्म रूप में सपन्न करने के निर्देश दिए हैं। दरबार साहिब की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 7:00 बजे पुराने झण्डे जी अवरोहण होगा। दोपहर 3 बजे से पूर्व श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। इसके बाद 04 अप्रैल को नगर परिक्रमा होगी। कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र इस साल नगर परिक्रमा का रूट छोटा व परिवर्तित रहेगा। नगर परिक्रमा के साथ ही इस वर्ष के श्री झण्डे जी मेले का समापन हो जाएगा। बताया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामालों के बीच झण्डा जी मेला आयोजन समिति की ओर से श्री झण्डा जी आरोहण के दौरान चौकस व्यवस्था की गई है। अन्य राज्यों से आने वाली संगतों को आरटी-पीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट दिखाए बिना श्री दरबार साहिब में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। श्री दरबार साहिब प्रबन्ध समिति की ओर से संगतों को बार-बा