देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणोश जोशी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्विट कर खुद यह जानकारी दी है। लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मैं स्वस्थ्य हूं और चिकित्सकों की सलाह पर मैने खुद को आइसोलेट कर दिया है, जो भी लोग पिछले दिनों में मैरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना जांच करवा लें। काबीना मंत्री के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके परिवार व स्टाफ के ग्यारह लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की टीम ने उनके आवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। दो दिन पहले सीएम की पत्नी डा. रश्मि रावत की आरटीपीसीआर जांच भी पॉजीटिव आई। अब तीरथ सरकार के एक और मंत्री गणोश जोशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन पहले उन्होंने गढ़ी कैंट में 12वीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों बीच पहुंचकर होली खेली थी। इसके बाद विकास कायरे को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बता दें कि मंत्री गणोश जोशी कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लगा चुके हैं।