देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में 18 मार्च, 2017 से वर्तमान तक नियुक्त किए गए दर्जाधारियों की तीरथ सिंह रावत सरकार ने एक साथ छुट्टी कर दी है। इससे पूर्व औधोगिक सलाहकार, मीडिया सलाहकार सहित पांच महानुभावों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। आज तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तमाम दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपने आदेश में कहा है कि मंत्रिपरिषद विभाग पूर्व नाम गोपन (मंत्रिपरिषद) विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से, विभिन्न आयोगों, निगमों व परिषदो इत्यादि में नामित नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार एवं अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभावों यथा मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर ,अन्य महानुभाव स्तर,सदस्य तथा अन्य को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है। इसमें संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि तक नियुक्त लोगों को अलग रखा गया है। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिन से इस दिशा में कसरत चल रही थी। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही इस प्रक्रिया को स्वाभाविक माना जा रहा था और सरकार के स्तर से औद्योगिक सलाहकार तथा मीडिया सलाहकार आदि को हटाए जाने के बाद तीरथ सिंह सरकार ने संकेत दे दिए थे। समझा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पार्टी संगठन की सलाह के बाद इन रिक्त जरूरी पदों पर जल्द नए सिरे से नियुक्तियां की जा सकती हैं।