G-KBRGW2NTQN दून का ऐतिहासिक श्री झंडेजी का आरोहण, दो दिवसीय मेला शुरु – Devbhoomi Samvad

दून का ऐतिहासिक श्री झंडेजी का आरोहण, दो दिवसीय मेला शुरु

देहरादून। दून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी के आरोहण के साथ ही दो दिवसीय झंडा मेला शुरु हो गया है। शुक्रवार को देश-विदेश से पहुंचे संगतों की मौजूदगी में दरबार साहिब, श्री झंडा साहिब परिसर में दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर 86 फिट ऊंचे झंडेजी (पवित्र ध्वज दंड) का आरोहण हुआ।  श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्षो की अपेक्षा सीमित संख्या में संगतें उपस्थित रही। हज़ारों श्रद्धालुओं व संगतों की उपस्थिति में दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज परिसर में श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के दिशा निर्देशन में संगतों ने 2:12 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया। श्री गुरु महाराज जी के जयकारों से द्रोणनगरी गूंज उठी। कोविड-19 गाइडलाइन अनुपालन के चलते पिछले सालों की तुलना में इस बार संगतें काफी कम संख्या में मौजूद रहीं। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज, श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति विभिन्न माध्यमों से लगतार संगतों से सीमित संख्या में आने की अपील कर रही थी, उसी का यह प्रभाव रहा कि श्री झंडे जी आरोहण मुख्य कार्यक्रम के दौरान संगतों की संख्या इस बार कम रही।  शुक्रवार सुबह 7:00 बजे श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ पुराने श्रीझंडे जी (ध्वज दण्ड) को उतारा गया। श्रीझंडे जी को उतारने के लिए संगतें श्री झण्डे जी के नीचे एकत्र हो गईं। देश-विदेश से आई संगतें इस पावन बेला का साल भर बेसब्री से इंतजार करती हैं। श्री झण्डे जी पर विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री झण्डे जी (पवित्र ध्वज दण्ड) को संगतों ने सुबह दूध, घी, शहद, गंगाजल व पंचगब्यों से स्नान करवाया। इस बार 86 फीट ऊंचे (ध्वजदण्ड) श्री झण्डे जी पर पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर करीब 12:40 बजे तक श्री झण्डे जी पर सादे व शनील के गिलाफ चढ़ाया गया। दोपहर करीब 1:00 बजे श्री झण्डे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया गया। दर्शनी गिलाफ के चढ़ते ही व श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही श्री गुरु राम राय महाराज जी के जयकारों से गूंजने लगा। दोपहर 2:00 बजे नए मखमली वस्त्र और सुनहरे गोटों से सुसज्जित श्री झंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया आरंभ हुई।
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के दिशा-निर्देशन में श्री झण्डे जी के नीचे लगी र्केचियों के सहारे संगतों व श्रद्धालुओं ने श्री झंडे जी को उठा रहे थे। इस मौके पर श्री दरबार साहिब परिसर, श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर जैसे ही श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में श्रीझण्डे जी का आरोहण हुआ, वैसे ही पूरी द्रोणनगरी श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठी। श्रद्धालुओं ने श्री गुरु महाराज जी के जयकारे लगाए व ढोल की थाप पर श्रद्धालु व संगतें भक्तिभाव से नाचने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *