जैली-तैला मोटरमार्ग पर उड़ रहा धूल का गुबार
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के सिलगढ़ क्षेत्र के गांवों को जोडने वाला जैली-तैला मोटरमार्ग पर धूल का गुबार उड़ रहा है। निर्माण के बाद से डामरीकरण नहीं होने से चार किमी सडक गड्ढ़ों से पटी पड़ी है, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। वर्ष 2009-10 में तिलवाड़ा-जैली-तैला-सिलगढ़ मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद भी मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है, जिस कारण इन दिनों धूल का गुबार उड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बहुगुणा, सिलगढ़ विकास समित के संरक्षक दरम्यान सिंह जखवाल, बीएस रावत, दीपक रावत आदि का कहना है कि लोनिवि को कई बार अवगत कराने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। इधर, विभागीय अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण में लिए शासन को तीन करोड़ को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वी.ति मिलने पर ही मार्ग का सुधार हो सकेगा।