सु़न्द्रियाल बनेंगे सीएम के ओएडी
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव जगमोहन सुन्द्रियाल को अपना ओएसडी चुना है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी को उनकी नियुक्ति की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने दो अप्रैल को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत जगमोहन सुंद्रियाल को उनके वर्तमान कार्यालय से रिलीव करने के लिए सम्पर्क करते हुए उन्हें नियुक्त करने को कहा है। सुंद्रियाल जुलाई 2017 से इस पद पर कार्यरत हैं। वह स्वास्थ्य, परिवहन एवं पर्यटन, सांसद निधि से संबंधित संसदीय समितियों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, लेखा और बजट तथा समिति समन्वय प्रभाग के विभागीय प्रभारी हैं। सुंद्ररियाल को संसद और केंद्र सरकार में विधायी, प्रशासनिक और लोक नीति संबंधी मुद्दों से जुड़े कार्य का 35 वषोर्ं से ज्यादा का अनुभव है। संसद के सभी तीनों संगठनों राज्यसभा, लोकसभा और संसदीय कार्य मंत्रालय में कार्य का अनुभव है। सुंद्रियाल ने केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, उत्तराखंड से विद्यालयी शिक्षा हासिल की है। अंग्रेजी साहित्य में पीजी, गढ़वाल विविद्यालय से और भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली से औद्योगिक संबंध और कार्मिक प्रबंधन में पीजीडी किया है। वे 1999 से 2004 के बीच कैबिनेट उद्योग मंत्री और अध्यक्ष लोकसभा के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्य कर चुके हैं। 2014 से 2016 तक संसदीय कार्य मंत्री (एम वेंकैया नायडू) के ओएसडी के काम कर चुके हैं।