रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन किया है। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कर्मचारियों से कहा कि उक्रांद इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उक्रांद की राज्य में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की केंद्र में सरकार रही है। लेकिन किसी ने भी दोबारा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं लिया। मोहित डिमरी ने कहा कि एक नेता अगर विधानसभा, विधान परिषद का सदस्य, लोकसभा और राज्य सभा का सदस्य बनता है तो उसे चार पेंशन का लाभ मिल रहा है, वहीं जो कर्मचारी अपने 30-35 साल की सेवा दे रहे हैं, उन्हें पेंशन के नाम पर लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। यह दोहरा मापदंड है। सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए लाखों करोड़ों का कर्जा माफ कर रही है, लेकिन कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं कर रही। कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई का पैसा भी पूंजीपतियों को शेयर के माध्यम दिया जा रहा है। सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता है। उक्रांद के जिला महामंत्री भगत चौहान ने कहा कि कर्मचारी हमारे सिस्टम की रीढ़ हैं और वह अपने सुरक्षित भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में आम लोगों को भी कर्मचारियों का समर्थन करना चाहिए।