आईएचआईपी से 33 बीमारियों को जल्द काबू करने में मदद मिलेगी : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फम्रेशन प्लेटफार्म (आईएचआईपी) शुरू होनेसे विभिन्न प्रकार की 33 बीमारियों को जल्द काबू करने में मदद मिलेगी। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत ने सोमवार को वचरुअल माध्यम से आईएचआईपी के लाँचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन ने इस प्लेटफार्म को लांच किया। आईएचआईपी पोर्टल के तहत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया। इस पोर्टल के जरिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ऑनलाईन रिपोìटग होगी। किसी राज्य के किसी भी क्षेत्र में फैल रही बीमारियों के बारे में इस सिस्टम के माध्यम पता चलेगा, जिससे उसको जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की ष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है। पीएम नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के संकल्प की दिशा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आईएचआईपीको विकसित करने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं, इसके लिए वि स्वास्थ्य संगठन का भी पूरा सहयोग मिला। आने वाले समय में इसके तहत अन्य बीमारियों को शामिल किया जायेगा, ताकि उनकी भी सतत निगरानी हो सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से भी आईएचआईपी में पूरा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आईएचआईपी के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध कराये गये हैं। एएनएम, आशा और लेब टैकिशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। न्याय पंचायत स्तर तक प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर वचरुअल मायम से विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार श्री राजेश भूषण आदि उपस्थित थे।