देहरादून में चार और नये कंटेनमेंट जोन हुए घोषित
देहरादून। जनपद देहरादून में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। देहरादून में सोमवार को चार और नये कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है। इन क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों पर ही रहेंगे। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए है। वहीं, मसूरी स्थित गोलवे काटेज सेंट जार्ज स्कूल बालरेगंज को कंटेजमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इसमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मकान नबंर-200 दीपनगर अजबपुरकलां के पूरब दिशा में शुक्ला का मकान, पश्चिम दिशा में सड़क, उत्तर दिशा में जतीराम का मकान व दुकान व दक्षिण दिशा में अवस्थित है। इसके अलावा हरियाली एन्क्लेव लोअर नत्थनुपर में पूरब दिशा में पिंकी भट्ट का निर्माणाधीन भवन, पश्चिम दिशा में जोत सिंह नेगी का मकान, उत्तर दिशा में रास्ता व दक्षिण दिशा में खाली प्लाट है। वहीं, विकासनगर स्थित ग्राम सहसपुर वार्ड-3 के पूरब दिशा में अशोक चौधरी की आबादी, पश्चिम दिशा में फोरेस्ट रोड, उत्तर दिशा में दयाचंद गोयल की आबादी व दक्षिण दिशा में राजेन्द्र महावर की दुकान है। जबकि विकासनगर स्थित मुख्य बाजार सहसपुर में पूरब दिशा में कमला देवी की दुकान, पश्चिम दिशा में बृजलाल की दुकान, उत्तर दिशा में प्रदीप कुमार व नरेन्द्र कुमार का आवास व दक्षिण दिशा में रोड है। वहीं, मसूरी स्थित गोलवे काटेज सेंट जार्ज स्कूल बालरेगंज को कंटेजमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस क्षेत्र को 12 मार्च को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। क्षेत्र में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किए जाने पर किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने की संस्तुति गई।