देहरादून । समान कार्य के लिए समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को 44वें दिन भी जारी रहा। उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहस्त्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलित कर्मचारियों ने राज्य सरकार की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आज से बेमियादी भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। पहले दिन महेश भट्ट, योगेन्द्र बडोनी, गरिमा डोभाल व दीपा नेगी भूख हड़ताल पर बैठे। साथ ही उन्होंने यूजेवीएनएल व विद्युत प्रखंड मोरी में विद्युत पूलडाउन करने की चेतावनी भी दी है। महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी व महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि उपनल कर्मियों की न्यायोचित मांगों को सरकार नजरअंदाज कर रही है। कर्मचारियों की समस्याओं के लिए शासन स्तर पर गठित उपसमिति की अब तक ना ही कोई बैठक हुई है और ना ही उपनल कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है। ऐसे में आंदोलन को उग्र करने के अलावा दूसरा विकल्प कर्मियों के पास नहीं है। धरना स्थल पर विनोद गोदियाल, दीपक चौहान, विजय राम खंखरियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, दीवान सिंह, अमित लाल, रविन्द्र बिष्ट, ललित नेगी, कपिल डोभाल, राकेश राणा, मुकेश नेगी, विमल गुप्ता, नीमा, वंदना, रश्मि, मनीषा आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।