देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न जिलों की 92 सड़कों के निंर्माण, सुधारीकरण व दो पुलों के लिए 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना को मंजूरी दी है। इस धनराशि से जिला योजना व पीएमजीएसवाई आदि के तहत पौड़ी गढ़वाल में दस सड़कों व दो पुल , बागेर में सात सड़के, हरिद्वार में छह सड़कें, नैनीताल में सात सड़कें, उधम सिंह नगर में 18 सड़कें , देहरादून पांच सड़कें, टिहरी गढ़वाल में दो सड़कें , चम्पावत में तीन सड़कें, उत्तरकाशी में 11 सड़कें, पिथौरागढ़ में दस सड़कें, ओर चमोली जिले में 13 सड़के बनेंगी। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो करोड़ बीस लाख रुपये मंजूर किए हैं। थराली विधासभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घाट विकासखंड में नन्दप्रयाग – घाट मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य(द्वितीय चरण) के लिए220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।