पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति मई में होगी जारी : डीजीपी
देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दारोगा के 170 और कांस्टेबलों के खाली 2000 पदों के लिए उत्तराखंड पुलिस आगामी मई महीने में विज्ञिप्ति जारी करेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने यह आासन उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को दिया है। उत्तराखंड में पुलिस की भर्ती के लिए जारी होने वाली विज्ञप्ति की तिथि बार-बार टाले जाने को लेकर नाराज बेरोजगारों ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बेरोजगार पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी से पुलिस भर्ती की निर्धारित तिथि बताने की मांग की। डीजीपी ने बेरोजगारों को आासन दिया कि मई तक कांस्टेबल के 2000 पदों और दारोगा के 170 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।। इस दौरान बेरोजगारों ने डीजीपी से कहा कि पहले मार्च तक विज्ञप्ति जारी करने की बात हो रही थी। लेकिन मार्च में भी विज्ञप्ति जारी ने होने से बेरोजगार युवाओं में निराशा है। इसके बाद डीजीपी ने कहा कि जो भी युवा पुलिस भर्ती को लेकर परेशान हो रहे हैं उन्हें वो खुद संबोधित करेंगे। बेरोजगार संगठन से मुलाकात के आधे घन्टे बाद ही डीजीपी ने राज्य के सभी बेरोजगारों को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया और कहा कि मई में दारोगा और कांस्टेबल दोनों की विज्ञप्ति जारी कर देंगे। देवभूमि बेरोजगारों मंच के अध्यक्ष ने कहा कि डीजीपी से मुलाकात सकारात्मक रही। लेकिन इस भी बार यह घोषणा पिछली घोषणाओं की तरह झुनझुना साबित न हो। उन्होंने कहा कि विज्ञप्ति तिथि घोषित हो भी जाती है तो भी हजारों युवाओं की उम्र सीमा को लेकर मांग रुकी हुई है। भर्ती सात साल से नहीं आई है। ऐसे में हजारों बेरोजगार तय उम्र से पार हो चुके हैं। अगर पुलिस भर्ती में उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पास नहीं होता है तो देवभूमि बेरोजगारों मंच मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा।