वाषिर्क परीक्षा के आधार पर ही पास फेल होंगे छात्र
देहरादून। शिक्षा विभाग ने कोविड काल में कई तरह की भ्रांतियों पर सफाई देते हुए निर्णय लिया है कि गृह परीक्षा के परीक्षार्थी वाषिर्क परीक्षाफल के आधार पर ही पास होंगे। अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से इस मामले में स्पष्ट निर्देश नहीं होने का मुद्दा उठाया गया था। संघ के महासचिव डा. सोहन सिंह माजिला ने शिक्षा निदेशक को लिखा था कि वाषिर्क परीक्षाफल निर्गत करने के लिए अंकों के विभाजन की मासिक परीक्षा, उपस्थिति और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों को जोड़ने की व्यवस्था है, लेकिन 2020-21 के सत्र में अंकपत्र बनाने के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है। इस पर शिक्षा निदेशालय की ओर से आज यह निर्देश जारी किये गये हैं कि कक्षा 9 व 11 की वाषिर्क परीक्षा में परीक्षाफल का निर्माण केवल वाषिर्क परीक्षा के आधार पर ही होगा, क्योंकि अर्धवाषिर्क परीक्षा का सम्पादन शुचारू रूप से नहीं हो सका था।