जखोली। विकासखंड के अन्तर्गत सिलगढ़ क्षेत्र के चोपड़ा और कुरछोला ग्राम पंचायत में विधायक भरत चौधरी ने चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना। चोपडा में स्थानीय जनता द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन की छत मरम्मतीकरण एवं गांव के पंचायत भवनों के सौन्दर्यीकरण की मांग रखी गयी। कुरछोला में उच्च प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर सुरक्षा दीवार निर्माण, हैंडपंप लगवाने, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके साथ ही विधायक भरत चौधरी ने गांव में चल रहे मनरेगा कायरे के साथ-साथ जल जीवन मिशन के तहत दिये जा रहे कनेक्शन की भी जानकारी जनता से ली। ग्रामीणों की मांग पर विधायक चौधरी ने गांव के विकास के लिए विभिन्न कार्यों के चोपड़ा ग्राम पंचायत के लिए छ: लाख देने की घोषणा की। साथ ही कुरछोला उच्च प्राथमिक विद्यालय के सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए आास्त किया। साथ ही राज्य योजना के अन्तर्गत दो किमी कुरछोला सड़क का डामरीकरण कराया गया। इसकी जानकारी जनता को दी। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं किसान सम्मान निधि, अटल आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सहित .षि, पशुपालन सहित विभिन्न हिस्सों की जानकारी उपस्थित जनता को दी। इस मौके पर प्रधान चोपड़ा विनीता देवी प्रधान कुरछोला मनीष पंवार, मंडल अध्यक्ष जगदीश नेगी, दरम्यान जखवाल, दीपक रावत, विनोद कंडारी नरेंद्र पंवार यशवीर चौहान, महावीर कैंतुरा, सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहे।