अटल उत्कृष्ट स्कूलों में प्रिंसिपल कर सकेंगे शिक्षकों की नियुक्ति, 190 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती के आदेश
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रिंसिपलों को अधिकृत कर दिया है। प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर नियुक्तियां कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पास यह अधिकार होते है कि नियमित भर्ती होने तक वह अपने विद्यालय में कांट्रेक्ट पर शिक्षकों की तैनाती कर सकते हैं। जिससे चलते विद्यालय में शिक्षकों की हमेशा उपलब्धता रहती है और छात्रों का पठन-पाठन नियमित बना रहता है। इस आदेश के बाद अब अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी अपने विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की। बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होने वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती पूर्ण हो। रिक्त पदों को भरने के लिए केन्द्रीय विद्यालयों की शैली पर नियमावली बनाने के निर्देश भी उन्हेंने दिये। पांडे ने नवीन शैक्षणिक सत्र में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को शीघ्र ही नि:शुल्क पुस्तक दिए जाने के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक परिसर एक विद्यालय कांसेप्ट पर भी बात की। उन्होंने विद्यालयों के प्रचार-प्रसार के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन व प्रधानाचार्यों की तैनाती के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये।