सचिवालय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में
देहरादून। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह कि शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी प्रतिष्ठानों में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, ओएनजीसी, आयकर विभाग, दून स्कूल, वेल्हम गल्र्स स्कूल व आईआईटी रुड़की के बाद अब सचिवालय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। सोमवार को सचिवालय में कई अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव मनीष पंवार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव एसएस वल्दिया की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि सभी अधिकारियों का स्वास्थ्य ठीक है और चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेट हो गए हैं। अधिकारियों के संपर्क में आए स्टाफ के सैंपलों की भी जांच की जा रही है। एक साथ कई अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से सचिवालय में हड़कंप मच गया है। ऐसे में सचिवालय प्रशासन कोई नया कदम उठा सकता है। सचिवालय में बाहरी लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंध हो सकता है।