उपनल कर्मियों के संर्दभ में आज जारी हो सकता शासनादेश
सीएम से मिला महिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, मिला आासन
देहरादून । समान कार्य के लिए समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का आंदोलन सोमवार को 50वें दिन भी जारी रहा। उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहस्त्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलित कर्मचारियों का आज ऊर्जा निगम के कर्मियों का भी साथ मिला। वहीं हरिद्वार जिले से भी कई उपनल कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं महेश भट्ट, योगेन्द्र बडोनी, गरिमा डोभाल व दीपा नेगी सातवें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे। इधर, उपनल महिला कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मिला। सीएम ने कहा उन्हें आस्त किया कि सरकार उपनल कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। कर्मचारियों के हित को देखते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। वहीं कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत से भी मिला। जिसमें काबीना मंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से दूरभाष पर बात कर उपनल कर्मियों की समस्याओं का निराकरण करने को कहा। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस संर्दभ में कल तक कोई सकारात्मक शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी व महामंत्री हेमंत रावत ने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में विनोद गोदियाल, दीपक चौहान, विजय राम, विपिन, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, दीवान सिंह, अमित लाल, ललित नेगी, भारतेंदु, योगेन्द्र बडोनी आदि शामिल रहे।