G-KBRGW2NTQN दिल्ली में शुक्रवार से सांमवार तक वीकेंड कर्फ्यू – Devbhoomi Samvad

दिल्ली में शुक्रवार से सांमवार तक वीकेंड कर्फ्यू

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के चलते बेकाबू होते संक्रमण की रफ्तार को कम करने की दिशा में दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्‍ली सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। अगले आदेश तक शहर के शॉपिंग मॉल्‍स, जिम और स्‍पा सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मॉल्‍स, जिम और स्‍पा सेंटर्स पर बड़ी संख्‍या में लोग जुटते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्‍यादा रहता है। इसको लेकर ही इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है। सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ खोले जा सकते हैं। हालांकिए किसी भी मार्केट को बंद करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा क‍ि दिल्ली के रेस्तरां में केवल भोजन पैक कराकर ले जाने की सुविधा होगी। रेस्तरां के भीतर बैठकर खाना खाने की मनाही रहेगी। इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन में हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली को लेकर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अनियंत्रित हालात को काबू में करने के लिए केजरीवाल सरकार वीकएंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान भी कर सकती हैदिल्ली में कोरोना वायरस के नए आंकड़े डराने वाले हैंण् बीते 24 घंटे में कोरना के 17 282 नए मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हुई हैण् इस साल पहली बार मौत का आंकड़ा 100 पार किया हैण् दिल्ली में पिछले चार दिनों में ही 47 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज मिल चुके हैंण् बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में मुंबई से भी ज्यादा कोरोना के मरीज मिले थेण् बता दें कि अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7ए 67ए 438 हो गई हैण् इनमें से 7ए 05ए 162 लोग स्वस्थ हो चुके हैंण् वहींए कोरोना से अब तक 11ए 540 लोगों ने दम तोड़ा हैण्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *