झमाझम बारिश ने बुझाई जंगल की आग, टिहरी में गिरे ओले
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। नगर में सुबह से धूप खिली रही, लेकिन फिर मौसम ने अचानक करवट बदल ली। मसूरी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई और बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। मसूरी में कई दिनों से आसपास के जंगल आग से धधक रहे थे, जिससे तापमान बढ़ गया था। वहीं शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। साथ ही जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों मसूरी में बहुत कम पर्यटक हैं, लेकिन जितने सैलानी ठहरे हुए हैं। वे मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। टिहरी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. इससे वन विभाग को राहत मिली। टिहरी जिले के आसपास के जंगलों में जो आग लगी थी। वह इस तेज बारिश के कारण बुझ गई है। टिहरी और आसपास के इलाके में जो तापमान में जंगल की आग से जो वृद्धि हो रही थी उसमें भी गिरावट आई है। बढ़ती गर्मी से स्थानीय लोगों को भी इस बारिश से राहत मिली है।