कायलाना जौलासाल लाया गया बची सिंह का पार्थिव शरीर
हल्द्वानी। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित कायलाना जौलासाल लाया गया है। उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके आवास पर बीजेपी के सांसद अजय भट्ट समेत कई विधायक और कई पार्टियों के नेताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने उनसे जुड़ी यादें भी साझा कीं।
गौर हो कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का रविवार रात एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को ही हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे। बची सिंह रावत 4 बार सांसद रहे चुके थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे। वहीं, दिवंगत बची सिंह रावत के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी चंपा रावत और उनके बेटे शशांक रावत का रो-रो कर बुरा हाल है। पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग और बीजेपी के पदाधिकारी पहुंचे हैं। जिनमें सांसद अजय भट्ट, खटीमा विधायक पुष्कर धामी, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सभी ने उनके आवास पर पहुंच परिवार को सांत्वना दी।