सीएम से की पढ़ाई को ठोस कार्ययोजना की मांग
टिहरी। बसपा ने सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए वृहत कार्ययोजना बनाने की मांग की है। मांग की है कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से छात्रों के पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन छात्रों के भविष्य को लेकर कोई ठोस कदम उठता नहीं दिख रहा है।
बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली ने डीएम के माध्यम से सीएम के प्रेषित ज्ञापन में अवगत कराया है कि बीते 14 माह के कोरोना काल में स्कूली छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन बुरी तरह से बाधित है, सरकारी व निजी स्कूल इन बच्चों के पठन-पाठन के लिए कोई वृहत कार्ययोजना नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए कोरोना के चलते छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए वृहत कार्ययोजना बनाते हुये डीटीएच व टीवी चैनलों के माध्यम से पठन-पाठन का काम करवाया जाय। जिससे कोरोना काल में घर बैठे स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रह सके और उनके भविष्य भी सुरक्षित हो सके।