देहरादून। लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से परेशान आम नागरिकों को सहायता के लिए कांग्रेस ने भी कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। इसमें पार्टी की ओर से लोगों के लिए हेल्पनंबर जारी किये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आज पीसीसी में कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये। पार्टी कार्यालय पर उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वकिर्ंग कमेटी द्वारा देश के सभी राज्यों की प्रदेश कमेटियों को कण्ट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प लाइन नंबर जारी कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के निर्देश दिये गये थे। उसी के तहत यह निर्णय लिया गया है। धस्माना ने बताया कि पीसीसी में वे स्वयं व उनके साथ प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल, प्रदेश सचिव विकास नेगी व विजय भट्ट राज्य मुख्यालय में कण्ट्रोल रूम में योगदान देंगे। इसके अलावा पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष अपने जिलों में लोगों की सहायता करेंगे व आवश्यक सूचनाएं पीसीसी को उपलब्ध कराएंगे। धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पार्टी की ओर से यह आासन दिया है कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने आक्सीजन की भारी कमी व जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमिडिसेर की अनुपलब्धता पर भी चिंता जतायी। धस्माना ने आग्रह किया कि सरकार कांग्रेस के कण्ट्रोल रूम को सहयोग देने को अफसरों को निर्देशित करे।