मजदूरों को लेकर एमपी आ रही बस पलटी, तीन की मौत
ग्वालियर। दिल्ली में लॉकडाउन के बाद से वहां काम करने वाले विभिन्न प्रदेशों के मजदूर वापस अपने गांव लौटने लगे हैं। मजदूर और छात्रों को दिल्ली से लेकर आ रही एक बस ग्वालियर-झांसी हाइवे पर पलट गई है। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर भयावह मंजर देखने को मिला है। जान बचाने के लिए मजदूर खिड़की से बाहर निकलते नजर आए हैं। हादसे में दो मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, एक का इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई है।बस दिल्ली से टीकमगढ़ जा रही थी। इसमें ज्यादातर मजदूर छतरपुर और दमोह के सवार थे। लॉकडाउन की खबर के बाद सभी लोग अपने घर लौट रहे थे।
इस हादसे में 24 लोग जख्मी हुए हैं। घायल लोगों का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस ओवर लोड थी। जोरासी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद कई मजदूर नीचे दब गए थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत लोगों का रेस्क्यू किया है। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।