राज्य में कोरोना के 4807 नये केस, 34 लोगों की मौत
देहरादून । प्रदेश में कोरोना का बड़ा बिस्फोट हुआ है। राज्यभर में 24 घंटे के भीतर 4807 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 34 लोगों की मौत हुई। एक दिन के मामलों में आज की संख्या सर्वाधिक है। इससे पहले मंगलवार 20 अप्रैल को 3012 नए संक्रमित मिले थे और 27 लोगों की मौत हुई और उससे पहले 17 अप्रैल 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 4807 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब कोरोना का आंकड़ा 134012 पहुंच गया है। साथ ही आज 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक कुल 104527 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार की सांय 5.00 बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4807 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1876 , हरिद्वार से 786 , नैनीताल जिले से 818, उधमसिंह नगर से 602 ,पौडी से 217 , टिहरी से 185, चंपावत से 10, पिथौरागढ़ से 18, अल्मोड़ा 99, बागेवर से 08, चमोली से 61 , रुद्रप्रयाग से 52 ,उत्तरकाशी से 75 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 134012 मरीजों में से 104527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2639 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं । 1953 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 24893 है। कोरोना संक्रमितों की जो मौत हुई हैं उनमें सुशीला तिवारी मेडिक कॉलेज हल्द्वानी में 13, एम्स ऋषिकेश में 3, विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में 3, रूद्रपुर मेडिसिटी अस्पताल में 2, महंत इन्द्रिेश अस्पताल में 3, हिमालयन मेडिकल कॉलेज में 2, सिनर्जी अस्पताल देहरादून , नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी, उजाला अस्पताल काशीपुर, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार, एमएच देहरादून और एमएच रूड़की, कैलाश अस्पताल में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।